नागौर। आज श्री टैगोर महाविद्यालय, कुचामन सिटी नागौर में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने वन्य जीवन व प्रकृति संरक्षण के लिए जागरूकता हेतु वन्य जीवन की झलक विषय पर पोस्टर व मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय निदेशक सीताराम चैधरी ने हरियाली से • आच्छदित घने जंगल, और उनमें उन्मुक्त भाव से विचरते वन्य प्राणी ही इस धरती का श्रृंगार है। अतः इस अनमोल धरोहर को बचाने का हमसब को मिलकर हर संभव प्रयास करने चाहिए । महाविद्यालय सचिव राजेश
चैधरी ने कहा कि भारत में वन्य जीवों के संरक्षण के महत्व का विचार प्राचीन काल से ही हमारी धर्म व संस्कृति का एक अभिन्न अंग रहा है। हमारे देश में वन्य जीवन का प्रभाव धर्म, कला, मूर्तिकला एवम् साहित्य पर प्रचुर मात्रा में है । महाविद्यालय की छात्रा अनिता, कोमल व दिपिका ने भी वन्य जीवन पर व्यक्त कर विद्यार्थियों को प्रेरित किया। इस
अवसर पर आयोजित पोस्टर व मॉडल प्रतियोगिता में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने वन्य जीवन से जुड़े विभिन्न उपविषयों यथा जैव विविधता, अभ्यारण्य, वन्य जीव संरक्षण तथा लुप्तप्राय प्रजातियो पर आधारित पोस्टर व मॉडल बना कर अपने भावों को उकेरा। इस प्रतियोगिता में कुल 31 पोस्टर व मॉडल बनाए गए।