महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर द्वारा दशम दीक्षान्त समारोह
बुधवार को विश्व – विद्यालय अजमेर में सत्यार्थ सम्भागार में आयोजित किया गया। समारोह में टैगोर महाविद्यालय की छात्रा धनेश्वरी पारीक पुत्री … राजेन्द्र प्रसाद पारीक द्वारा एमए भूगोल में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर उसे राज्यपाल महोदय, कुलपति एवं उच्च शिक्षा मंत्री के द्वारा गोल्ड मैडल देकर सम्मानित किया गया । धनेश्वरी ने कक्षा-8 तक सरकारी विद्यालय में अध्ययन अपने अलतवा में किया उसके पश्चात बी-ए- एमए टैगोर महाविद्यालय से कर महाविद्यालय से अध्ययन करते हुए सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर धनेश्वरी इसका श्रेय अपने दादाजी पिताजी, व विद्यालय के शुरूजनों के मार्गदर्शन को दिया।